झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा DC का निर्देशः सड़क जाम करने वालों पर होगी कार्रवाई, ऑक्सीजन लदे वाहनों के मिले रास्ता - कोडरमा डीसी ने कहा

कोडरमा जिला से ऑक्सीजन लदे वाहनों की निर्बाध परिचालन हो. इसको लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में खनन एसोसिएशन और ट्रक एसोसिएशन की बैठक हुई. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सड़क जाम की समस्या उत्पन्न करने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Kodrama DC said strict action will be taken against who block the road
उपायुक्त ने कहा-सड़क जाम की समस्या उत्पन्न करने वालों पर होंगी सख्त कार्रवाई

By

Published : Apr 27, 2021, 5:22 PM IST

कोडरमा: उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में मंगलवार को खनन एसोसिएशन और ट्रक एसोसिएशन की बिरसा सांस्कृतिक भवन में बैठक हुई. उपायुक्त ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से कहा कि सड़कों पर माल ढुलाई वाहनों की अतिरिक्त दबाव रहता है, जिससे सड़क जाम की समस्या बनी रहती है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन लदे वाहनों की निर्बाध परिचालन होना चाहिए. सड़क जाम की स्थिति बनी, तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःDC ने की सीएसआर की बैठक, औद्योगिक इकाई से की गई कोरोना संक्रमितों के लिए मदद की अपील

उन्होंने कहा कि आपदा के समय में ऑक्सीजन सिलेंडर और टैंकर वाली गाड़ियों का जाने देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उपायुक्त रमेश घोलप ने खनन एवं माइंस एसोसिएशन को निर्देश दिया कि गाड़ियों को कम से कम चलाएं, ताकि सड़क पर अतिरिक्त वाहनों की बोझ नहीं बढ़े. सड़क खुला रहे, जिससे ऑक्सीजन ढुलाई और एंबुलेंस को अनावश्यक रुकना ना पड़े.

ओवरलोडिंग पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई
उपायुक्त ने कहा कि सड़क जाम का एक प्रमुख कारण ओवरलोडिंग भी है. ओवरलोड वाहन पकड़ा जाता है, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस आपदा के समय सभी को सहयोग करने की जरूरत है, लेकिन जो सहयोग नहीं करेंगे उन पर आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

20 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर कराया उपलब्ध
उपायुक्त रमेश घोलप की अपील पर पत्थर संघ ने कोविड से बचाव व राहत के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. संघ ने 20 जम्बो सिलेंडर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है. संघ के लोगों ने बताया कि शीघ्र ही 40 और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे. इस मौके पर जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details