कोडरमा:रांची में आयोजित खेलो झारखंड के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में ओवरऑल प्रदर्शन में कोडरमा दूसरे स्थान पर रहा है. इस प्रतियोगिता में कोडरमा के पांच खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते हैं. वहीं कुल पदक की बात करें तो इस प्रतियोगिता में कोडरमा के खिलाड़ियों ने 29 पदक हासिल किए हैं. कुश्ती के चार अलग-अलग स्पर्धाओं में कोडरमा की टीम चैंपियन बनी है. पदक जीतने के बाद कोडरमा पहुंचने पर चैंपियन टीम का शानदार स्वागत किया गया.
खेलो झारखंड के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहा कोडरमा, खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण सहित जीते कुल 29 पदक
रांची में आयोजित खेलो झारखंड के अंतर्गत राज्यस्तरीय स्कूल प्रतियोगिता में कोडरमा ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहा. इस प्रतियोगिता में कोडरमा के खिलाड़ियों ने कुल पांच स्वर्ण पदक सहित 29 पदक जीते.
Published : Sep 22, 2023, 4:47 PM IST
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने खिलाड़ियों के साथ खिंचाई फोटो:इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नयन कुमार ने जिला मुख्यालय में खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनके साथ तस्वीरें खिंचाई और सभी खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी. इस प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग और विभिन्न स्पर्धाओं में कोडरमा से कुल 39 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग में फर्स्ट, अंडर 14 बालिका वर्ग में थर्ड, अंडर 17 ग्रीको रोमन शैली में द्वितीय और अंडर-19 ग्रीको रोमन शैली में कोडरमा की टीम द्वितीय स्थान पर रही.
खिलाड़ियों को मिलेगा नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका:आपको बता दें कि स्वर्ण पदक और रजत पदक जीते खिलाड़ियों को मध्य प्रदेश में आयोजित होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा. खिलाड़ियों ने खेलो झारखंड प्रतियोगिता में बिताए अपने अनुभव को बताया और नेशनल चैंपियनशिप के लिए तैयारी के बारे में जानकारी दी. वहीं जिला कुश्ती संघ के सचिव आकाश सेठ में बताया कि नेशनल चैंपियनशिप के लिए 10 दोनों का कैंप शिक्षा विभाग की ओर से लगाया गया है.