कोडरमा:चंदवारा थाना में बरही विधायक उमा शंकर अकेला की ओर से धरने का आयोजन किया गया. इस धरने के दौरान हंगामा हो गया. विधायक और थाने में पदस्थापित एएसआई रंजीत झा के बीच नोकझोंक शुरू (Clashes between MLA and ASI) हो गई. बताया जा रहा है कि बरही विधायक उमा शंकर अकेला एक महिला की फरियाद पर कार्रवाई नहीं होने के खिलाफ चंदवारा थाना के समक्ष धरने पर बैठे थे. यह हंगामा एएसआई को महंगा पड़ा और एसपी ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःलोगों ने बरही विधायक को घर में कर दिया नजरबंद, फिर भी विधायक कर रहे हैं उनका समर्थन
विधायक अपने समर्थकों के साथ धरना दे रहे थे. इसी दौरान चंदवारा थाना में पदस्थापित एएसआई रंजीत झा धरनास्थल पहुंचे और धरना पर बैठे विधायक के साथ नोकझोंक करने लगे. देखते देखत नोकझोंक की यह घटना हंगामें में तब्दील हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और विधायक को समझाने का प्रयास किया.
हालांकि, विधायक के साथ हुई नोकझोंक की इस घटना के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एएसआई रंजीत झा को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही एसपी ने इंस्पेक्टर अवधेश कुमार से जांच रिपोर्ट मांगी है. बकझक की घटना के बाद विधायक ने एएसआई को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई.
बरही विधायक उमा शंकर अकेला ने चंदवारा थाना प्रभारी अनिल सिंह की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा कि थाना प्रभारी के इशारे पर एएसआई आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करता है. उन्होंने कहा कि पहले भी एएसआई घूस लेने के आरोप में जेल भी जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और डीआईजी से भी की है.