झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में रामनवमी में निकलने वाली झांकियों का एसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जाजया लिया. इस दौरान निकलने वाली झांकियों का निरीक्षण किया और झंडा चौक पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा और प्रतिनियुक्त पुलिस बल का जायजा लिया.

Koderma SP Kumar Gaurav
कोडरमा में रामनवमी में निकलने वाली झांकियों का एसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 9, 2022, 10:17 PM IST

कोडरमा: जिले में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. त्योहार के दौरान अखाड़ा समितियों की ओर से झांकियां निकाली जाती है. शनिवार को कोडरमा एसपी कुमार गौरव ने विभिन्न अखाड़ा समितियों और रामनवमी महासमिति की तैयारियों का निरीक्षण करने के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. एसपी कुमार गौरव ने अलग-अलग समितियों के पदाधिकारियों के साथ गाइडलाइन पर चर्चा की और निर्देश दिया कि जारी गाइडलाइन के अनुरूप ही जुलूस निकालने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा में रामनवमी से पहले फ्लैग मार्च, पुलिस का लोगों से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

एसपी कुमार गौरव ने खासतौर पर विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की ओर से निकाली जा रही झांकी का निरीक्षण किया. इस दौरान झुमरी तिलैया स्थित झंडा चौक पर रामनवमी महासमिति की ओर से तैयार किए गए महामंच पर चढ़कर तैयारियों का आकलन किया. इसके साथ ही झंडा चौक के आसपास लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे और पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

एसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण रामनवमी त्योहार खत्म हो. यह जिम्मेदारी सिर्फ जिला प्रशासन पर नहीं है, बल्कि विभिन्न अखाड़ा कमेटी और रामनवमी महासमिति के ऊपर भी है. उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हर चुनौती से निपटने के लिए कोडरमा पुलिस तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details