झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा सदर अस्पताल को जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, बीपीएल परिवारों की मुफ्त में होगी जांच - कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप

कोडरमा सदर अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी. इस सीटी स्कैन मशीन का संचालन हेल्थ मैप कंपनी के द्वारा किया जाएगा. इसके शुरु हो जाने के बाद यह झारखंड का तीसरा सदर अस्पताल होगा, जहां सीटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध होगी.

कोडरमा सदर अस्पताल को जल्द मिलेगा सीटी स्कैन की सुविधा

By

Published : Sep 4, 2019, 4:40 PM IST

कोडरमा: जिला सदर अस्पताल को जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा मिलने वाली है. यह झारखंड का तीसरा सदर अस्पताल होगा, जहां लोगों को सीटी स्कैन की सुविधा मिल पाएगी. सीटी स्कैन मशीन का संचालन पीपीपी मोड़ पर हेल्थ मैप कंपनी के द्वारा किया जाएगा. झारखंड सरकार लगातार सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत है.

देखें पूरी खबर

सीटी स्कैन मशीन का संचालन
कोडरमा सदर अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी, ताकि लोगों को कम खर्चे में बीमारियों की जांच बेहतर ढंग से की जा सके. इस सीटी स्कैन मशीन का संचालन हेल्थ मैप कंपनी के द्वारा किया जाएगा. यह कंपनी झारखंड सरकार के साथ पीपीपी मोड़ पर काम कर रही है. वहीं, मैप कंपनी के क्लस्टर हेड भूषण कुमार ने बताया कि सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए कंपनी को सदर अस्पताल में जगह आवंटित कर दी गई है. नवंबर से दिसंबर तक इसकी सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-कोडरमा में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू, जागरूकता संबंधी होंगे कई कार्यक्रम

बीपीएल परिवारों की मुफ्त में होगी जांच
कोडरमा के किसी भी अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं हैं. जिले के लोगों को अपने स्वास्थ्य जांच के लिए दूसरे जिले का रुख करना पड़ता है. इस वजह से ज्यादा खर्च के साथ-साथ लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है. कोडरमा सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लग जाने से बीपीएल परिवारों की मुफ्त में जांच होगी, साथ ही आम लोगों को भी सस्ते दर पर जांच की जाएगी.

डेढ़ करोड़ की मशीन
फिलहाल हजारीबाग और पलामू के सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाई गई है. कोडरमा के सदर अस्पताल में जो सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी वह अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर और हाई इमेजिंग क्वालिटी के ट्यूब से लैस होगी और इसकी अनुमानित कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपये है. इसके अलावा सीटी स्कैन के साथ ही लोगों को तत्काल रिपोर्ट भी मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें-बीमार अस्पताल: घाटशिला कुपोषण केंद्र में 5 साल से नहीं है डॉक्टर, एएनएम करती हैं इलाज

सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास
कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि दिसंबर महीने से सीटी स्कैन मशीन की सुविधा पूर्ण रूप से लोगों को मिलने लगेगी. इसके लिए कंपनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं. सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस दिशा में अत्याधुनिक लैब के अलावे कोडरमा सदर अस्पताल में एक्सरे, ईसीजी और अल्ट्रासाउंड की सुविधा फिलहाल लोगों को मिल रही है. इसके बाद सदर अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लग जाने से निसंदेह स्वास्थ्य सेवाओं का और विस्तार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details