झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेन से हो रही थी नशे की तस्करी, कोडरमा आरपीएफ ने 25 किलो गांजा किया बरामद - हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस

कोडरमा में आरपीएफ ने नशे की बड़ी खेप को बरामद किया है. रांची से सहरसा जा रही ट्रेन से पुलिस ने 25 किलो गांजा बरामद किया है.

1
1

By

Published : Mar 27, 2022, 8:21 AM IST

Updated : Mar 27, 2022, 9:22 AM IST

कोडरमा: आरपीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरपीएफ कोडरमा ने हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गंजा बरामद किया है. बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही हैं. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंःकोडरमा में साली से अवैध संबंध पर दामाद की हत्या, परिजनों ने कबूला जुर्म

जानकारी के अनुसार जैसे ही हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर रुकी, रूटीन जांच के लिए आरपीएफ के जवान बोगी में सामान की चेकिंग करने लगे. इसी दौरान कोच संख्या D1 में गेट के बगल में रखे एक ब्लू रंग की ट्रॉली पर उनकी नजर पड़ी. बैग बिल्कुल लावारिस अवस्था में सीट के नीचे छिपा कर रखा गया था. आस पास के यात्रियों से पूछताछ में किसी यात्री ने बैग पर अपना दावा पेश नहीं किया. आरपीएफ ने जब बैग खोलकर देखा तो उसमें प्लास्टिक के पैकेट में बंद कुछ सामान है. तब तक ट्रेन खुलने वाली थी, जिसके बाद आरपीएफ के जवान ने बैग को स्टेशन पर उतार लिया और उसे जब आरपीएफ थाने में लाकर खोला गया तो उसमें अलग-अलग पैकेट में 25 किलो गांजा पाया गया.

फिलहाल आरपीएफ गांजा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आरपीएफ ने नार्कोटिव विभाग को मामले की जानकारी दे दी है. गौरतलब है कि कोडरमा के रास्ते बिहार शराब की तस्करी लगातार की जा रही है और इसी के मद्देनजर आरपीएफ के द्वारा बिहार जाने वाली ट्रेनों में गहन जांच की जाती है. इसी क्रम में आरपीएफ को यह सफलता हाथ लगी है.

Last Updated : Mar 27, 2022, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details