झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः आरपीएफ ने रांची-पटना जनशताब्दी से बरामद की शराब, तीन तस्कर गिरफ्तार

कोडरमा आरपीएफ ने बुधवार को रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

koderma-rpf-arrested-smuggler-with-alcohol
आरपीएम ने रांची-पटना जनशताब्दी से बरादम की शराब

By

Published : Apr 28, 2021, 8:29 PM IST

कोडरमा: कोडरमा आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक्सप्रेस के कोच संख्या D-8 से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इसके साथ ही आरपीएफ ने तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों का नाम सुनील कुमार, विशाल कुमार और सुधीर कुमार हैं, जो बिहार के पटना के रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा: चलती ट्रेन से गिरी लड़की, आरपीएफ ने अस्पताल में कराया भर्ती

कोडरमा आरपीएफ को सूचना मिली कि जनशताब्दी एक्सप्रेस से शराब बिहार ले जाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी. ट्रेन जैसे ही कोडरमा स्टेशन पहुंची, तो आरपीएफ ने ट्रेन में सघन जांच शुरू कर दी. इस दौरान कोच संख्या D-8 में तीन संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ बैग की तलाशी की तो उसमें शराब मिली. आरपीएफ ने बताया कि तीन शराब तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 70 बोतल शराब बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों पर कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details