कोडरमा:कोडरमा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की ओर से ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कोडरमा-गया सेक्शन में आने-जाने वाली कई ट्रेनों की चेकिंग की गई. इस दौरान रेलवे नियमों के उल्लंघन में 30 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार यात्रियों पर आगे की कार्रवाई के लिए धनबाद भेज दिया गया.
यह भी पढ़ेंःट्रेन से हो रही थी नशे की तस्करी, कोडरमा आरपीएफ ने 25 किलो गांजा किया बरामद
अभियान के दौरान आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के आरोप में 5 यात्री, महिला और दिव्यांग कोच में सफर करने के आरोप में 15 यात्री, ट्रेन के पायदान पर बैठ कर यात्रा करने के आरोप में 7 यात्री और रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर धूम्रपान करने के आरोप में 3 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है.
आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के दौरान रेलवे नियमों के उल्लंघन करने वाले यात्रियों को भी गिरफ्तार किया जाता है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को अभियान के दौरान 30 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें धनबाद रेलवे न्यायलय भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.