कोडरमा: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में 28 अप्रैल को स्कूल संचालक के साथ हुए लूटपाट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इसके पास से लूट में इस्तेमाल किए गए पिस्तौल, मोबाइल और कुछ रुपए भी बरामद किए गए हैं.
बता दें कि 28 अप्रैल की शाम 6 बजे पांच की संख्या में अपराधियों ने जयनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले स्कूल संचालक मोहम्मद मुस्ताक से हथियार के बल पर 22 हजार रुपये लूट लिए थे. फिलहाल इस मामले में इस गिरोह के दो सदस्य फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कोडरमा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.