झारखंड

jharkhand

अवैध मिनी फैक्ट्री से नकली शराब की होती थी बिहार में सप्लाई, पुलिस ने 6 युवकों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2023, 8:15 AM IST

कोडरमा पुलिस ने नकली शराब बनाने वाली मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को भारी मात्रा में स्प्रिट और कैमिकल बरामद हुआ है. इसके जरिए नकली शराब बनाकर बिहार सप्लाई की जाती थी.

spurious liquor in koderma
spurious liquor in koderma

कोडरमा:पुलिस ने नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस मामले में पुलिस ने मौके से नकली शराब बनाने वाले 6 युवकों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि यहां नकली शराब बनाकर इसे बिहार में सप्लाई किया जाता था. फिलहाल, पुलिस नकली शराब बनाने के कनेक्शन की पूरी जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:रामगढ़ में बनाई जा रही थी नकली शराब, पुलिस ने किया खुलासा, लाइन होटल और बिहार में खपाने की थी तैयारी

दरअसल, जयनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बांझेडीह फोरलेन के किनारे पंकज कुमार यादव के मकान में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाई जा रही है और इस नकली शराब को बिहार में सप्लाई किया जा रहा है. इसके बाद कोडरमा पुलिस के द्वारा एक टीम का गठन किया गया.

जब टीम उस स्थान पर छापेमारी के लिए पहुंची तो टीम के होश उड़ गए. मकान में स्प्रिट और कैमिकल मिलाकर नकली शराब बनाई जा रही थी और उस शराब को खाली बोतल में भर कर नकली स्टिकर और नकली ढक्कन लगाकर विभिन्न ब्रांड के प्रिंट किए हुए कार्टन में पैक किया जा रहा था.

6 युवक गिरफ्तार: पुलिस ने मौके से नकली शराब बनाने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही नकली शराब की कई बोतलें, विभिन्न ब्रांड की कई खाली बोतलें, नकली स्टिकर, नकली ढक्कन और नकली शराब बनाने में इस्तेमाल हो रहे स्प्रिट और कैमिकल को बरामद किया है. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे इन नकली शराब को बिहार में सप्लाई किया करते थे.

पूछताछ में जुटी पुलिस: नकली शराब बनाने वाले अभियुक्तों की पहचान पंकज कुमार, पवन कुमार यादव, पवन पासवान, संदीप यादव, महेश यादव और बिपिन कुमार के रूप में की गई है. पांच अभियुक्त कोडरमा के ही रहने वाले हैं, जबकि बिपिन कुमार बिहार के नवादा का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस इन नकली शराब बनाने वाले सभी अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है ताकि नकली शराब के कनेक्शन का पर्दाफाश किया जा सके. गौरतलब है कि बिहार में नकली शराब पीने से मौत की खबरें लगातार आती रहती हैं. ऐसे में कोडरमा पुलिस द्वारा नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन करना बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details