कोडरमा: जिले की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. ये अपराधी कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को झांसे में लेते थे, उसके बाद लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे की ठगी करते थे. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से कई मोबाइल फोन, सिमकार्ड व विभिन्न बैंकों के चेकबुक व एटीएम कार्ड व पास बुक बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 55 हजार रुपये नगद भी बरामद किए हैं.
बताया जाता हैं कि कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार में साइबर अपराधियों का गिरोह कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को झांसे में ले रहा है और उसके बाद लोगों को ब्लैक मेल कर पैसे की ठगी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इन साइबर अपराधियों को मौके से धर दबोचा. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के मोबाइल में कई लड़कियों के अश्लील फोटो व वीडियो पाए गए हैं, साथ ही इन साइबर अपराधियों के मोबाइल में वॉइस चेंजर ऐप भी पाए गए हैं, जिसके जरिये ये लोगों को आवाज चेंज कर झांसे में लेते थे.
पुलिस को जांच में यह बात पता चला है कि साइबर अपराधियों का गिरोह लोगों को अश्लील फोटो व वीडियो भेज एस्कॉर्ट गर्ल्स उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी किया करता था. मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी लोगों को कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने के नाम पर लड़कियों की अश्लील फोटो और वीडियो भेजा करते थे और लोगों को झांसे में लेकर उसकी स्क्रीन शॉट ले लेते थे, जिसके बाद ये साइबर अपराधी वैसे लोगों से ब्लैक मेल कर पैसे की ठगी किया करते थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए साइबर अपराधियों से यह जानने में जुटी हैं कि इस तरह का गिरोह जिले में और कहां-कहां संचालित किया जा रहा है.