झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, अश्लील फोटो और वीडियो भेज लोगों को करते थे ब्लैकमेल - cyber criminals arrested

कोडरमा पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल, पासबुक और नगदी बरामद किया है.

Koderma police arrested two cyber criminals
Koderma police arrested two cyber criminals

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 28, 2023, 9:14 PM IST

अनुदीप सिंह, एसपी

कोडरमा: जिले की पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. ये अपराधी कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को झांसे में लेते थे, उसके बाद लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे की ठगी करते थे. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से कई मोबाइल फोन, सिमकार्ड व विभिन्न बैंकों के चेकबुक व एटीएम कार्ड व पास बुक बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 55 हजार रुपये नगद भी बरामद किए हैं.

बताया जाता हैं कि कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार में साइबर अपराधियों का गिरोह कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को झांसे में ले रहा है और उसके बाद लोगों को ब्लैक मेल कर पैसे की ठगी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इन साइबर अपराधियों को मौके से धर दबोचा. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के मोबाइल में कई लड़कियों के अश्लील फोटो व वीडियो पाए गए हैं, साथ ही इन साइबर अपराधियों के मोबाइल में वॉइस चेंजर ऐप भी पाए गए हैं, जिसके जरिये ये लोगों को आवाज चेंज कर झांसे में लेते थे.

पुलिस को जांच में यह बात पता चला है कि साइबर अपराधियों का गिरोह लोगों को अश्लील फोटो व वीडियो भेज एस्कॉर्ट गर्ल्स उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी किया करता था. मामले की जानकारी देते हुए एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी लोगों को कॉल गर्ल्स उपलब्ध कराने के नाम पर लड़कियों की अश्लील फोटो और वीडियो भेजा करते थे और लोगों को झांसे में लेकर उसकी स्क्रीन शॉट ले लेते थे, जिसके बाद ये साइबर अपराधी वैसे लोगों से ब्लैक मेल कर पैसे की ठगी किया करते थे. फिलहाल पुलिस पकड़े गए साइबर अपराधियों से यह जानने में जुटी हैं कि इस तरह का गिरोह जिले में और कहां-कहां संचालित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details