झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पैसों की लालच में की गई अनाज कारोबारी शंकर साव की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - etv news

कोडरमा पुलिस ने अनाज कारोबारी शंकर साव की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पैसों की लालच में आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है.

murderer of grain trader Shankar Saav
murderer of grain trader Shankar Saav

By

Published : Jun 9, 2023, 8:22 AM IST

Updated : Jun 9, 2023, 1:01 PM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के रायडीह रेलवे पुल के पास 2 जून को अनाज कारोबारी शंकर साव की हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के एकमात्र आरोपी पप्पू मेहता को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि शंकर साव से पैसे लूटने की नीयत से उसकी हत्या की गई थी. घटना के बाद पुलिस ने मौका ए वारदात से मृतक की ऑटो, हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और आरोपी पप्पू मेहता की चप्पल और टीशर्ट बरामद किया था.

यह भी पढ़ें:अनाज कारोबारी की हत्या के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम, हत्यारों को फांसी देने की मांग

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पप्पू मेहता शंकर साव का पूर्व परिचित था और अनाज के लेनदेन को लेकर उसने शंकर साव के पास कई बार पैसों की गड्डी देखी थी, जिससे वह लालच में आ गया था. जिसके बाद उसने लूट की योजना बनाई. घटना की रात 2 जून को शंकर साव को लोहा खरीदने की बात कह कर आरोपी पप्पू मेहता उसे अपने साथ ले गया और मौका देखते ही उसने शंकर साव पर चाकू से वार कर दिया. उसने शंकर साव पर चाकू से पांच बार वार किया था. जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पप्पू मेहता शंकर साव के पैकेट से पैसे निकालने का प्रयास कर ही रहा था, तभी मोटरसाइकिल से गुजर रहे एक राहगीर को देख उसे वहां से भागना पड़ा.

भागने के दौरान शव से फंस गया आरोपी का चप्पल: हालांकि भागने के दौरान शंकर साव के मृत शरीर के नीचे आरोपी पप्पू मेहता का चप्पल फंस गया. जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस, तकनीकी शाखा और फॉरेंसिक टीम की मदद से हत्या के आरोपी पप्पू मेहता तक पहुंच पाई. इधर घटना को अंजाम देने के बाद पप्पू मेहता दिल्ली फरार हो गया था, लेकिन जैसे ही वह अपने घर नवलशाही वापस पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया. मामले की जानकारी देते हुए एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि पैसे की लालच में आरोपी पप्पू मेहता ने शंकर साव की हत्या को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से मिले सबूतों और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली.

Last Updated : Jun 9, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details