झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः पुलिस के हत्थे चढ़ा ब्राउन शुगर तस्कर, 8 पुड़िया माल बरामद

कोडरमा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 8 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ा. पुलिस गिरफ्तार युवक से यह जानने में जुटी है कि इस कारोबार में कितने लोग संलिप्त हैं.

youth arrested
युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2021, 2:13 PM IST

कोडरमा:जिले में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 8 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार युवक का नाम रोनाल्ड रीगन तिर्की है, जो तिलैया थाना क्षेत्र के करमा का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा एसपी एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक एक बोलेरो कार से नवादा से ब्राउन शुगर लेकर कोडरमा की तरफ आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने बागीतांड चेक नाका पर वाहन चेकिंग लगाया, जिसके बाद युवक को पकड़ा गया.उसके पास से 8 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गईं. फिलहाल कोडरमा पुलिस गिरफ्तार युवक से यह जानने में जुटी हैं कि इस ब्राउन शुगर को कहां से लेकर आ रहा है और कहां लेकर जाएगा. इसके साथ ही पुलिस यह भी जानने में जुटी है कि इस कारोबार में और कौन-कौन लोग संलिप्त हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विसेज नियमावली को कैबिनेट की स्वीकृति, पढ़ें रिपोर्ट

एसपी को जानकारी मिली थी कि कुछ युवक कोडरमा में ब्राउन शुगर का कारोबार में संलिप्त हैं, जो बिहार से ब्राउन शुगर लाकर विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते हैं जिसके बाद कोडरमा पुलिस ने जाल बिछाकर युवक को रंगों हाथ दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details