झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, ऑनलाइन करते थे सेल - Koderma news

कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह (Interstate Bike Thief Gang) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मास्टर चाबी और पांच बाइक भी बरामद किया गया है.

Koderma police
कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 11, 2022, 7:08 PM IST

कोडरमा:पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह (Interstate Bike Thief Gang) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी के पांच मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ेंःस्कूटी की डिक्की तोड़कर चोरी, उड़ाए चार लाख रुपए

दुर्गा पूजा के दौरान तिलैया थाना क्षेत्र से 5 मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. पीड़ित लोगों ने थाने में लिखित शिकायत की. इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी. जांच के दौरान पुलिस ने तीन युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में बताया कि हमलोग रेकी करते हैं और इसके बाद दो लोग चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. इन तीनों की निशानदेही पर बिहार के गया से गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार पांचों आरोपियों के पास से दो मास्टर चाबी भी बरामद हुआ है. जिससे मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर चोरी की घटना को ये लोग अंजाम देते थे. तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि यह गिरोह मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद ऑनलाइन बाइक की बिक्री करता था. ग्राहक को सोशल मीडिया के जरिए बाइक की तस्वीर भेजता और सौदा तय करता था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार पांच अपराधियों में चार का आपराधिक इतिहास रहा है. ये अपराधी पहले कई केस में जेल जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद जेल भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details