झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तिलैया पुलिस ने स्कार्पियों चोरी के मामले का किया खुलासा, चोर को वैशाली से किया गिरफ्तार, वाहन बरामद - तिलैया थाना क्षेत्र स्कॉर्पियो चोरी के मामले

तिलैया पुलिस ने स्कॉर्पियो चोरी मामले में उद्भेदन किया है. चोर को बिहार के वैशाली से गिरफ्तार किया है. इस मुहिम में प्रशासन को सीसीटीवी ने मदद की.

Tilaiya Police Arrested one Criminal in Scorpio Theft Case
स्कॉर्पियो चोरी मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया

By

Published : Apr 23, 2023, 10:15 PM IST

जानकारी देते तिलैया थाना प्रभारी

कोडरमा: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित पूर्णिमा टॉकीज के पास से 20 अप्रैल की रात स्कॉर्पियो चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. चोरी की गई स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार चोर दीपक कुमार बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला बताया जाता है. चोर को पकड़ने में सीसीटीवी मददगार साबित हुई. पुलिस ने टीम गठित कर मामले में कार्रवाई की.

ये भी पढ़ें:Koderma News: पैसों के लिए मां ने कर दिया नाबालिग बेटी का सौदा, ज्यादा उम्र के आदमी से करा दी शादी

दो चोर अभी हैं फरार:पुलिस के मुताबिक एक कार पर सवार होकर तीन चोर झुमरी तिलैया पहुंचे थे. पहले से तय किए गए स्कॉर्पियो को निशाना बनाते हुए उसकी चोरी कर, स्कार्पियों को बिहार ले भागे थे. हालांकि चोरी की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर पुलिस इन चोरों तक पहुंच पाई. फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दो चोर अभी भी बाहर है, जिन्हें पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

आपराधिक बैकग्राउंड खंगालने में पुलिस:मामले की जानकारी देते हुए तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया और टेक्निकल सेल व सीसीटीवी की मदद से पुलिस स्कॉर्पियो चोर तक पहुंच पाई. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर रही हैं. यह जानने में जुटी हैं कि गिरफ्तार चोर इस तरह के वारदात को कहां-कहां अंजाम दिए हैं. साथ ही पुलिस चोरों के आपराधिक बैकग्राउंड को भी खंगालने में जुटी हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में कोडरमा में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. पुलिस की तमाम कार्रवाई के बाद भी चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details