कोडरमा:होली फैमिली अस्पताल में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक नीरा यादव ने झांझरी कीमोथेरेपी ब्लॉक का संयुक्त रूप से उद्घाटन 26 मार्च को किया. कैंसर के मरीजों को अब कीमोथेरेपी के लिए दूसरे शहर का रुख नहीं करना होगा. पहले ये सुविधा रांची और जमशेदपुर में ही थी. कोडरमा में होने से इससे लगे जिलों को इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ेंःKoderma News: रोल मॉडल कोडरमा सदर अस्पताल! विधानसभा में हुई स्वास्थ्य सुविधाओं की तारीफ
कैंसर सर्वाइवलमरीज करेंगे संचालन: गौरतलब है किअस्पताल का संचालन टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (TMH) मुंबई और कोडरमा के कैंसर सर्वाइवल मरीजों के सहयोग से बनाए एक ट्रस्ट से किया जाएगा. टीएमएच मुंबई के कीमोथेरेपी के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ प्रभास के निर्देशन में कीमोथेरेपी ब्लॉक की मॉनिटरिंग की जाएगी. इस कीमोथेरेपी सेंटर के संचालन के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को टीएमएच मुंबई की ओर से तीन महीने का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. कोडरमा में कैंसर मरीजों और कैंसर पीड़ितों मरीजों ने आवर हैप्पी फैमिली ट्रस्ट का गठन किया गया है. इसमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हैं. इसी ट्रस्ट के पहल पर होली फैमिली हॉस्पिटल परिसर में झांझरी कीमोथेरेपी ब्लॉक खोला गया है.
अन्नपूर्णा देवी ने क्या कहा:मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जिले में ही कीमोथेरेपी सेंटर खुल जाने से कोडरमा समेत आसपास के जिलों के कैंसर रोगियों को काफी लाभ पहुंचेगा. समय की बचत भी होगी साथ ही आर्थिक बचत भी होगी. उन्होंने कहा कि कीमोथेरेपी कैंसर के इलाज का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है. उन्होंने कहा कि कैंसर का नाम सुनते ही मन में डर पैदा हो जाता है. लेकिन सही समय पर सही इलाज से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी भी ठीक की जा सकती है.