झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Koderma News: रामनवमी में महावीरी झंडों से पटा कोडरमा का बाजार, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से हर गतिविधि पर प्रशासन की नजर - jharkhand news

रामनवमी के अवसर पर कोडरमा के शहर और बाजार महावीरी झंडों से पट चुके हैं. बाजार भी सज कर तैयार है. जिला प्रशासन शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराने के लिए जुट चुका है.

Etv Bharat
महावीरी झंडा

By

Published : Mar 28, 2023, 4:01 PM IST

देखें वीडियो

कोडरमा: रामनवमी में कुछ ही दिन बचे हैं. इसका जोश और उत्साह कोडरमा में दिखने लगा है. शहर और बाजार महावीरी झंडों से पटे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं रामनवमी महोत्सव को लेकर झंडा चौक पर एक बड़ा सा मंच भी तैयार किया जा रहा है. आपको बता दें कि रामनवमी के दिन झुमरी तिलैया के झंडा चौक पर 10 अखाड़ा कमेटी पहुंचेगी और बारी-बारी से अपनी कला का प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें:Koderma News: झुमरी तिलैया में सजा फलों का बाजार! नवरात्र, रमजान और छठ को लेकर खूब हो रही खरीदारी

काले हनुमान वाले महावीरी झंडे की विशेष डिमांड: रामनवमी को लेकर झुमरी तिलैया और कोडरमा के बाजारों में गहमागहमी भी बढ़ गई है. बाजार भी सज चुके हैं. बाजारों में महावीरी झंडे और पताके की बिक्री खूब हो रही है. इस बार काले हनुमान वाले महावीरी झंडे की विशेष डिमांड है. वहीं दूसरी तरफ शांतिपूर्ण रामनवमी संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने भी फुलप्रूफ तैयारी कर ली है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने तैयारियों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ बैठक भी की. रामनवमी में डीजे को प्रतिबंधित किया गया है, इसके अलावे सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से हर गतिविधि की मॉनिटरिंग की जाएगी. जगह-जगह दंडाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस वालों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.

सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की विशेष नजर:रामनवमी के मद्देनजर जिला प्रशासन इस बार सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रही है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह का भड़काऊ संदेश प्रचारित और प्रसारित करने से बचें, नहीं तो ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि 30 मार्च को रामनवमी है और लोग रामनवमी की तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं. रामनवमी में विभिन्न अखाड़ा कमिटियों के द्वारा पारंपरिक हथियारों के साथ कला का प्रदर्शन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details