झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अक्षय तृतीया से चमका कोडरमा का जौहरी बाजार, लोगों ने की जेवरात की बुकिंग

अक्षय तृतीया मंगलवार को तीन मई को है. हिंदू धर्म में यह तिथि अत्यधिक शुभ फल देने वाली मानी जाती है. इस कारण तमाम लोग इस दिन शादी समारोह करते हैं. वहीं भगवती लक्ष्मी की कृपा के लिए जेवरात की खरीदारी का भी रिवाज है. इसको लेकर कोडरमा का जौहरी बाजार गुलजार हो गया है. लोग आभूषणों की बुकिंग कर रहे हैं.

Koderma jauhari bazar shine from Akshaya Tritiya people book jewelery
अक्षय तृतीया से चमका कोडरमा का जौहरी बाजार

By

Published : May 2, 2022, 10:51 PM IST

कोडरमा: अक्षय तृतीया 2022 मंगलवार तीन मई को है. इसको लेकर कोडरमा का जौहरी बाजार गुलजार हो गया है. शुभ मुहूर्त में शगुन के लिए आभूषणों की खरीदारी के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजार पहुंच रहे हैं. लोगों ने अभी से अक्षय तृतीया पर आभूषणों की खरीदारी के लिए बुकिंग कर ली है. सर्राफा व्यवसायियों के अनुसार कोडरमा में इस साल अक्षय तृतीया पर 20 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय होने की संभावना है. इसको लेकर व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान है.

ये भी पढ़ें-अक्षय तृतीया पर बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर बाल विवाह की आशंका, प्रशासन का दावा- रोक लगाने के लिए बनाई गई हैं कई टीमें, आंकड़ों में देखें सच

सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि कोडरमा में ज्वैलरी दुकान में लोग पहले से ही अक्षय तृतीया के दिन जेवरात की खरीदारी के लिए बुकिंग करा चुके हैं. वहीं लोगों का कहना है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने के आभूषण खरीदना शुभ माना जाता है. शुभ मुहूर्त की खरीदारी को लेकर कोडरमा का ज्वैलरी बाजार इन दिनों गुलजार हो गया है. शादियों के लिए जेवरात की खरीदारी तो हो ही रही थी, अक्षय तृतीया ने जेवरात बाजार में गति ला दिया है.

ये है भावःकोडरमा में फिलहाल 24 कैरेट सोने का भाव 52 हजार 915 रुपया है. वहीं 22 कैरट सोने का भाव 50 हजार 500 और 18 कैरेट सोने का भाव 45 हजार 500 रुपया है. कोडरमा के एक स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि 24 कैरेट सोने के आभूषण पर किसी तरह का मेकिंग चार्ज नहीं है जबकि 18 कैरेट सोने के आभूषण पर मेकिंग चार्ज 200 रुपये से शुरू होता है. 22 कैरेट सोने के आभूषण पर मेकिंग चार्ज 300 रुपये से शुरू होता है.

अक्षय तृतीया से चमका कोडरमा का जौहरी बाजार


इस दिन अक्षय तृतीया, इस दिन यह करेंःवैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. यह हिंदू धर्मावलंबियों के लिए यह शुभ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन सुबह स्नान करके मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा लोगों को करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है. साथ ही घर में शांति रहती है और व्यापार में बरकत होती है. प्राचीन मान्यताओं के अनुसार इस दिन किए गए कामों से अक्षयों फलों की प्राप्ति होती है. साथ ही इस दिन सोना खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा लोगों पर हमेशा बनी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details