कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट का तार टूटने से 4 लोगों की मौत - कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में हादसा
कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल इस मामले में एक हाई लेवल मीटिंग की जा रही है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
कोडरमा: थर्मल पावर प्लांट में चिमनी निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है. 2 मजदूर की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि 2 मजदूर की मौत सदर अस्पताल जाने के क्रम में हुई. जानकारी के मुताबिक कोडरमा थर्मल पावर प्लांट परिसर में चिमनी का निर्माण किया जा रहा था. तकरीबन 80 मीटर ऊंचाई तक चिमनी का निर्माण किया जा चुका था, इसी दौरान निर्माण कार्य में लगे लिफ्ट का तार टूट गया और उस पर सवार 4 मजदूरों की मौत हो गई. फिलहाल इस मामले को लेकर कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के चीफ इंजीनियर उदय कुमार के अगुवाई में हाई लेवल की मीटिंग की जा रही है और घटना के पीछे छिपे कारणों का पता लगाया जा रहा है.