कोडरमा: जैक ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जैक से जारी किए गए रिजल्ट में कोडरमा जिला ने बाजी मारते हुए, राज्य में पहले पायदान पर रहा. जिले में सबसे ज्यादा 83.64 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा है. दूसरे स्थान पर राजधानी रांची है. कोडरमा के बेहतर रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह है, वहीं शिक्षक भी इस बेहतर परिणाम को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं.
दरअसल, 2014 के बाद मैट्रिक के रिजल्ट में कोडरमा जिले का प्रदर्शन में लगातार सुधार हुआ है. जिले के सीडी प्लस टू गर्ल हाई स्कूल की टॉपर छात्रा रानी प्रवीण ने बताया कि बेहतर परिणाम के पीछे शिक्षक और अभिभावकों का महत्वपूर्ण योगदान है और उनके मेहनत के साथ-साथ शिक्षकों के दिशा-निर्देशों के कारण बेहतर परिणाम आया है. छात्राओं की मानें तो जिले के सरकारी स्कूलों में बेहतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे हैं और यह रिजल्ट इसी का नतीजा है.