झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छात्रों की प्रतिभा निखारेगा कोडरमा जिला प्रशासन, पहले चरण में 200 छात्रों को दी जा रही है कोचिंग

कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से एक्सीलेंट-200 कोचिंग की शुरुआत की गई है. इस कोचिंग में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी.

koderma-district-administration-will-enhance-talent-of-students
छात्रों की प्रतिभा निखारेगा कोडरमा जिला प्रशासन

By

Published : Oct 19, 2021, 2:14 PM IST

कोडरमा: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को लेकर कोडरमा के छात्र-छात्राओं को कोचिंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इसको लेकर कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से एक्सीलेंट-200 कोचिंग की शुरुआत की गई, जहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा में फ्री कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत, इन लोगों को दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण

एक्सीलेंट-200 कोचिंग में पहले चरण में 200 छात्र-छात्राओं को चयनित किया गया है. इस चयनित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. इस कोचिंग में कुशल शिक्षकों के साथ-साथ जिले के आलाधिकारी भी बच्चों को पढ़ाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

चार माह कराई जाएगी तैयारी

छात्र-छात्राओं को चयनित करने के लिए झुमरी तिलैया के सीएच प्लस टू हाई स्कूल और सीडी प्लस टू हाई स्कूल में चयन परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इन एक हजार विद्यार्थियों में से 200 सफल छात्र-छात्रओं को चयनित किया जाएगा. इन चयनित छात्र-छात्राओं को अगले 4 महीने तक जनरल नॉलेज, जनरल साइंस, जनरल इंग्लिश की कोचिंग दी जाएगी.

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को किया जा रहा चयनित

एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि कई प्रतिभाशाली बच्चे आर्थिक अभाव के कारण प्रतियोगी परीक्षा की सही तैयारी नहीं कर पाते हैं. आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन की ओर से शुरू की गई एक्सीलेंट-200 कोचिंग में पढ़ाया जाएगा. इसको लेकर विद्यार्थियों का चयन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details