कोडरमा: जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अहम हथियार और सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीनेशन की धीमी पड़ी रफ्तार को तेज करने की कवायद की जा रही है. कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप हाथों में माइक थाम कर वैक्सीनेशन के प्रति ग्रामीण इलाकों में फैली भ्रातियां और अफवाहों को दूर करने में जुटे हैं. उपायुक्त रमेश गोलप जिले के अलग-अलग पंचायतों में वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए साइट गये और लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया. साथ ही उन्हें वैक्सीन का महत्व भी समझाया.
ये भी पढ़ें- झारखंड कोरोना अपडेट: शनिवार को मिले 823 नए संक्रमित, दो जिलों में 100 से ज्यादा नए केस
उपायुक्त लोगों को कर रहे जागरूक
कोडरमा प्रखंड के इंदरवा पंचायत भवन में उपायुक्त रमेश घोलप ने ग्रामीणों को इकट्ठा कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी और वैक्सीनेशन से होने वाले फायदे के बारे में बताया. इसके साथ ही उपायुक्त रमेश घोलप ने वैक्सीनेशन के प्रति फैले भ्रांति और अफवाहों को लेकर ग्रामीणों की ओर से उठे सवालों का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर अलग-अलग तरह की भ्रांतियां लोगों के मन में हैं, जिन्हें दूर करते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
ग्रामीणों को इकट्ठा कर उपायुक्त ने दी वैक्सीनेशन की जानकारी क्या बोले उपायुक्त उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि जिले में 14 पंचायत भवन में लोगों को वैक्सीन दी जा रही है और सभी साइट पर एक-एक अधिकारी लोगों को वैक्सीन लेने को लेकर जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोडरमा जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है. वहीं मौके पर ग्रामीण इलाकों से वैक्सीन लेने पहुंचे बुजुर्ग महिला-पुरुषों ने वैक्सीनेशन से वंचित लोगों से टीका लगवाने की अपील की और वैक्सीन लेने के बाद अपने अनुभव बताए.
वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए साइट