झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मृतक के परिजन एसपी कार्यालय के बाहर गेट पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रदीप यादव की मौत मामले में परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जबतक इसमें न्याय नहीं मिल जाता तब तक धरने पर बैठे रहेंगे.

Koderma Crime News
कोडरमा प्रदीप मौत मामला

By

Published : Apr 26, 2023, 11:02 PM IST

कोडरमा: कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र स्तिथ भंडरवा के रहने वाले प्रदीप यादव की मौत मामले में इंसाफ की मांग को लेकर उनके परिजन जिला मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. इंसाफ की गुहार लगाते हुए मृतक प्रदीप यादव की पत्नी, बच्चे, मां, भाई, बहन समेत अन्य परिजन एसपी कार्यालय के समक्ष गेट के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को प्रदीप यादव का शव तिलैया थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप से बरामद किया गया था, जबकि वह मौत से 3 दिन पहले से लापता था. परिजनों के मुताबिक कुछ लोगों से उसका जमीन विवाद चल रहा था. इसी जमीन विवाद में उनकी हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से काली मंदिर स्तिथ कबाड़ हो चुके गाड़ियों के पीछे फेंक दिया गया था.

अनशन पर बैठे परिजनों ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है और जिन लोगों पर हत्या का संदेह जताया गया था, उन लोगों को भी पुलिस हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया है. ऐसे में पुलिस से उनका विश्वास उठता जा रहा है. और पुलिस की कार्यशैली से प्रदीप के परिजन नाराज हैं. प्रदीप यादव के भाई ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

वहीं प्रदीप यादव के की पत्नी और बेटी ने कहा कि लापता होने के बाद उनकी हत्या की गई. और पुलिस को हत्या करने वाले व्यक्तियों के नाम भी बताए गए. किसी तरह की पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने से वे लोग नाराज हैं. इसके लिए धरने पर बैठे रहेंगे, जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details