कोडरमा: जिले में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर प्रशासन की सख्त नजर है. ऐसे लोगों की धरपकड़ की जा रही है. फेसबुक के माध्यम से जातिवाद एवं सम्प्रादायिक मैसेज शेयर कर वायरल करने के संबंध में तीन युवकों पर तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार प्रभारी तकनीकी कोषांग कोडरमा द्वारा तीनों युवकों पर तिलैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. पुलिस निरीक्षक के दिये आवेदन में बताया गया है कि इन लोगों द्वारा जातिवाद एवं साम्प्रदायिक मैसेज शेयर किया जा रहा था जिससे कोडरमा जिले में सम्प्रदायिक तनाव फैलने की संभावना बन रही थी.
वहीं झुमरी तिलैया झंडा चौक के आस-पास के इलाके में बिना मास्क लगाए घूम रहे 27 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. झुमरी तिलैया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार तिलैया थाना क्षेत्र में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त हैं.