झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, मास्क न पहनने पर भी कार्रवाई

कोडरमा जिले में सोशल मीडिया में सम्प्रादायिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से भी प्रशासन सख्ती से निपट रहा है.

3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज,
3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज,

By

Published : Apr 29, 2020, 7:38 AM IST

कोडरमा: जिले में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर प्रशासन की सख्त नजर है. ऐसे लोगों की धरपकड़ की जा रही है. फेसबुक के माध्यम से जातिवाद एवं सम्प्रादायिक मैसेज शेयर कर वायरल करने के संबंध में तीन युवकों पर तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार प्रभारी तकनीकी कोषांग कोडरमा द्वारा तीनों युवकों पर तिलैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. पुलिस निरीक्षक के दिये आवेदन में बताया गया है कि इन लोगों द्वारा जातिवाद एवं साम्प्रदायिक मैसेज शेयर किया जा रहा था जिससे कोडरमा जिले में सम्प्रदायिक तनाव फैलने की संभावना बन रही थी.

वहीं झुमरी तिलैया झंडा चौक के आस-पास के इलाके में बिना मास्क लगाए घूम रहे 27 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. झुमरी तिलैया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार तिलैया थाना क्षेत्र में दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त हैं.

यह भी पढ़ेंःराज्य में मिले 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 105

वे पुलिस अधिकारियों के साथ क्षेत्र में लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे तभी झंडा चौक इलाके के आस-पास कुछ लोगों को बिना मास्क लगाए बेवजय घूमते पाया पूछने पर वे लोग कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके कारण 27 लोगों पर कोविड 19 लॉकडाउन उलंघन व आपदा प्रबंधन 2005 की धारा 51(ख) के तहत तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि कोविड 19 बीमारी को लेकर जिले में धारा 144 लागू है और उपायुक्त ने आदेश जारी किया है कि जो लोग बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाएंगे उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details