कोडरमा: विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन का दौर जारी है. इसी कड़ी में JVM उम्मीदवार रमेश हर्षधर ने निर्वाची पदाधिकारी के पास अपना नॉमिनेशन फाइल किया. रमेश हर्षधर ने कहा कि क्षेत्र के माइका और पत्थर उद्योग को पुनर्जीवित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. ईटीवी भारत ने रमेश हर्षधर से उनके चुनावी मुद्दों को लेकर खास बातचीत की.
रमेश हर्षधर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि कोडरमा के किसी जनप्रतिनिधि ने विकास नहीं किया. उन्होंने बताया कि कभी अभ्रक की चमक से चमकने वाले कोडरमा में सारी खदानें बंद हो चुकी हैं. पत्थर उद्योग बंदी के कागार पर जा पहुंचा है. कोडरमा के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है. लोग पलायन को मजबूर हैं. रमेश हर्षधर ने बताया कि कोडरमा की जनता ने उनको जिताया, तो वो सबसे पहले बिजली, पानी और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करेंगे.