नवादाः बिहार के नवादा से अपहृतयुवक को कोडरमा से बरामद (Kidnapped youth recovered from Nawada) किया गया है. युवक तीन दिनों से लापता था. जिले के पकरीबरावां के हथियरी से तीन दिनों से महेश प्रसाद के पुत्र अक्षय कुमार लापता था. पकरीबरावां पुलिस ने कोडरमा से उसे कोडरमा में एक सुनसान जगह में बंद कमरे से बरामद किया. इसकी जानकारी एसडीपीओ महेश चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी.
तीन दिन पूर्व लापता हुआ था युवकः महेश चौधरी ने बताया कि तीन दिन पूर्व पकरीबरावां के महेश प्रसाद ने अपने पुत्र के नवादा जाने के दौरान लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसी बीच परिजनों ने पुलिस को सूचना दी की एक नंबर से कॉल कर चालीस लाख रुपये फिरौती की मांग की गई है. इसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया गया. तभी पता चला कि युवक हनी ट्रैप में फंसकर एक रिया नाम की लड़की से मिलने राजगीर गया था.
हनी ट्रैप से युवक को फंसाया गया थाः एसडीपीओ ने बताया कि राजगीर में रिया और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों ने अक्षय का अपहरण कर उसे कोडरमा ले गए थे. इसके बाद परिजनों से फिरौती की मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले हिसुआ थाना क्षेत्र के शांति नगर के सुनील प्रसाद के पुत्र जैकी कुमार और उसकी पत्नी खुशबू उर्फ रिया को गिरफ्तार कर पूछताछ किया. इसमें रिया की निशानदेही पर पकरीबरावां के सिंधुआरा से खनवां नरहट के सत्येंद्र सिंह के पुत्र गुलशन कुमार को गिरफ्तार किया. उसे पहले से पता था कि युवक को कहां छुपा कर रखा गया है.
गिरोह की महिला सदस्य की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अपहृत तक पहुंचीः इसके आधार पर पुलिस जमुई जिले के चंद्रदीप थाना के हबुनगर निवासी सरूग महतो के पुत्र रामाशीष प्रसाद उर्फ राजेश कुशवाहा को गिरफ्तार किया है तथा अपहरणकर्ता के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. एसडीपीओ ने यह भी बताया की उक्त गिरोह में कई अन्य लोग शामिल हैं. उस सबकी भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.
"तीन दिन पूर्व पकरीबरावां के महेश प्रसाद ने अपने पुत्र के नवादा जाने के दौरान लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसी बीच परिजनों ने पुलिस को सूचना दी की एक नंबर से कॉल कर चालीस लाख रुपये फिरौती की मांग की गई है. इसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया गया. तभी पता चला कि युवक हनी ट्रैप में फंसकर उसका अपहरण किया गया है. इसके बाद एक के बाद एक परत खुलती गई और लड़के को बरामद किया गया और सभी अपहरणकर्ता गिरफ्तार किया गया" - महेश चौधरी, एसडीपीओ