कोडरमा: झुमरी तिलैया के कौंडलिया पब्लिक स्कूल में कराटा चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें 8 स्कूलों के 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का आयोजन पांचवी फुनाकोसी सोटोकोन कराटा एसोसिएशन द्वारा करवाया गया था.
कराटा चैंपियनशिप का आयोजन, 8 स्कूलों के 60 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा - झारखंड न्यूज
कोडरमा में कराटा चैंपियनशिप का आयोजन हुआ, जिसमें 8 स्कूलों के 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता को देखने जगह-जगह से लोग आए. सभी प्रतिभागियों ने एक दूसरे पर जमकर पंच चलाए.
चैंपियनशिप में आए खिलाड़ियों ने एक दूसरे के उपर जमकर पंच चलाया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सैनिक स्कूल के प्राचार्य एस जैकब ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. इस प्रतियोगिता का विजेता चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल रहा जबकि कोंडलिया पब्लिक स्कूल को रनर का अवॉर्ड दिया गया. जेजे कॉलेज के अनन्या और कौशल को बेस्ट फाइटर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैप्टन एस जैकब ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की अपील की और कहा कि कराटे सिर्फ एक्ट्रा एक्टिविटीज का पार्ट ही sनहीं बल्कि सेल्फ डिफेंस का जरिया भी है.