झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में करम महोत्सव की धूम, मांदर की थाप पर झूमते नजर आए पूर्व मंत्री

कोडरमा में प्रकृति का पर्व करम बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से लोग करम महोत्सव के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर पर्व मना रहे हैं. इस अवसर पर पारंपरिक वेशभूषा में छात्राओं ने आदिवासी नृत्य पेश किया.

नृत्य करती छात्राएं

By

Published : Sep 9, 2019, 1:48 PM IST

कोडरमाःजिले में प्राकृतिक पर्व करम धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही लोग करम महोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर पर्व मना रहे हैं. कोडरमा के इंदरवा फुटबॉल मैदान में घटवार आदिवासी महासभा की ओर से करम महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हरिनारायण राय के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता मौजूद रही.

देखें पूरी खबर


करम की डाली की पूजा
कार्यक्रम में शामिल अतिथियों ने भी मांदर बजाकर करम पर्व में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इससे पहले करम की डाली की पूजा अर्चना की गई और भाईयों की पैर पूजाई कर उसके दीर्घायु होने की कामना की गई. मौके पर पारंपरिक वेशभूषा में छात्राओं ने आदिवासी नृत्य का अनुपम नजारा पेश किया और करम महोत्सव में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.

यह भी पढ़ें- रांची में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी के बाद बढ़ा तनाव, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद नियंत्रण में हालात

बहन, भाइयों के लंबी उम्र की करती हैं कामना
इस मौके पर शामिल पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने कहा कि यह पर्व झारखंड की सभ्यता और संस्कृति की पहचान है. जिसे हम हर साल बड़े धूमधाम से मनाते हैं. वहीं करम महोत्सव के आयोजक और घटवार आदिवासी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार ने कहा कि इस पर्व में बहन, भाइयों के लंबी उम्र की कामना करती है, साथ ही पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details