कोडरमा: कई शॉर्ट फिल्म और कई धारावाहिकों का निर्देशन कर चुके निर्देशक जितेंद्र भाटिया का पूरा परिवार लॉकडाउन शुरू होने से लेकर प्रतिदिन तीन सौ लोगों का खाना बनवा रहे हैं. हर दिन यह खाना सामुदायिक भोजनालय में आने वाले लोगों को खिलाया जा रहा है. खाना पूजा-पाठ के बाद ही लोगों को खिलाया जाता है. परिवार में पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी खाने बनाने में हेल्प करते हैं.
कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके जितेंद्र का पूरा परिवार कर रहा सेवा, हर दिन 300 लोगों को खिला रहे खाना - जितेंद्र भाटिया
लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों के अलावा गरीब और असहायों को खाने की दिक्कत नहीं हो इसके लिए कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. वहीं, स्थानीय लोग भी मदद के लिए लगातार आगे आ रहे हैं.
![कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके जितेंद्र का पूरा परिवार कर रहा सेवा, हर दिन 300 लोगों को खिला रहे खाना Jitendra Bhatia's entire family is serving the poor in koderma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6737929-697-6737929-1586513881811.jpg)
निर्देशक जितेंद्र भाटिया का मानना है कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है और इसी का निर्वहन उनका परिवार कर रहा है. परिवार की ओर से हर दिन अलग-अलग वैरायटी के खाने भी बनाए जा रहे हैं. यहां किसी दिन छोला भटूरा तो किसी दिन वेज बिरयानी तो कभी खिचड़ी और कभी पूरी सब्जी जरूरतमंद लोगों के बीच परोसी जा रही है. इस परिवार के दूसरे सदस्यों की मानें तो जो भी लोग दूसरे प्रदेशों के यहां फंसे हुए हैं. ऐसे लोगों को घर का खाना मुहैया हो और उनके जायके का भी ध्यान रखा जाए इसे लेकर वे लोग हर दिन खाना तैयार कर रहे हैं और इसमें उन्हें काफी सुकून मिल रहा है.