कोडरमा: बढ़ती आबादी के साथ झुमरी तिलैया में ई रिक्शा की संख्या भी कुछ इस कदर बढ़ गई है कि शहर में हर तरफ जाम ही जाम नजर आता है. सुबह से लेकर रात तक झुमरी तिलैया शहर में जाम की स्थिति बनी रहती हैं, इसके अलावा शहर में एक भी बस पड़ाव नहीं होने के कारण सड़कों पर ही बस स्टैंड का संचालन होता है, जिसके कारण भी जाम की स्थिति बनी रहती है.
इधर, पार्किंग एरिया में फुटपाथ दुकानदारों का कब्जा होने के कारण सड़क किनारे मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन खड़ी करना भी लोगों की मजबूरी है. ऐसे में सड़कें और भी संकुचित नजर आती हैं, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही में भी परेशानी होती है. अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों की मानें तो नगर परिषद के द्वारा लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है. भीड़ भाड़ के साथ वाहनों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, जिसके वजय से शहर की मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन ने बताया कि शहर को जाम से मुक्त करने के लिए जल्द ही वेंडिंग जोन में फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट किया जाएगा, साथ ही बस स्टैंड के लिए भी जमीन चिन्हित की जा रही है. गौरतलब है कि शहर में मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया है जहां पार्किंग की जगह दुकानें बना दी गई हैं. ऐसे में इन मार्केट कॉम्प्लेक्स में शॉपिंग करने वाले लोग सड़क किनारे ही अपने वाहन को खड़ा करते हैं, जिसके कारण शहर में जाम की स्तिथि बनी रहती है.