झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इस पुलिस वाले की 'आशिकी' के लोग हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर छाया जलवा - जवान आदित्य राकेश

झारखंड पुलिस के जवान आदित्य राकेश के नए म्यूजिक वीडियो 'इस तरह आशिकी का' लॉन्च हो गया है. आदित्य राकेश पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ आदित्य राकेश गायकी के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने में जुटे हैं.

जवान आदित्य राकेश

By

Published : Oct 24, 2019, 12:55 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 1:49 PM IST

कोडरमा: झारखंड पुलिस के जवान आदित्य राकेश के नए म्यूजिक वीडियो 'इस तरह आशिकी का' लॉन्च हो गया है. म्यूजिक वीडियो लॉन्च होते ही यह वीडियो यूट्यूब पर धूम मचा रहा है और अब तक 12, 000 से ज्यादा लोग इस वीडियो को पसंद कर चुके हैं. कोडरमा में पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ आदित्य राकेश गायकी के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने में जुटे हैं.

देखें पूरी खबर

पुलिसवाला गायक
पुलिसवाला गायक के नाम से मशहूर आदित्य राकेश का नया म्यूजिक वीडियो खूब धूम मचा रहा है. 1994 में आई फिल्म इम्तिहान का यह गाना 'इस तरह आशिकी का' को कुमार सानू ने अपनी आवाज दी थी और तकरीबन 25 सालों के बाद आदित्य राकेश ने अपनी आवाज में इस गाने का कवर सॉन्ग यूट्यूब पर लॉन्च किया है. गाने में आवाज और म्यूजिक आदित्य राकेश ने दी है. जबकि इस म्यूजिक वीडियो में बतौर एक्टर आदित्य राकेश ही नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-भारत भ्रमण पर साइकिल से निकली बिहार की दो जांबाज लड़कियां, 8 हजार 500 km की दूरी करेंगी तय

'लोगों के सहयोग से काम हो रहा पूरा'
इसके अलावा इस वीडियो म्यूजिक में अभिनेत्री के रूप में रिद्धि चटर्जी ने भूमिका निभाई है. म्यूजिक वीडियो के बारे में कोडरमा पुलिस के जवान आदित्य राकेश ने बताया कि पुलिस की ड्यूटी के साथ-साथ गायकी के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करने में वे जुटे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की ड्यूटी के साथ साथ गायन के क्षेत्र में काम करने को लेकर सामंजस्य बैठाना काफी मुश्किल होता है, बावजूद इसके लोगों के सहयोग से वे इस काम को कर पा रहे हैं.

Last Updated : Oct 24, 2019, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details