झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी तेज, 14 से 17 दिसंबर तक चुनाव की प्रक्रिया होगी पूरी - कोडरमा में 14 दिसंबर को झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. 14 से 17 दिसंबर तक आयोजित एसोसिएशन के पांचवे अधिवेशन में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होगी. इस अधिवेशन को लेकर पुलिस लाइन केंद्र में तैयारी पूरी कर ली गई है.

jharkhand police men association election in koderma
चुनाव की सरगर्मी हुई तेज

By

Published : Nov 29, 2020, 12:47 PM IST

कोडरमा: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. एसोसिएशन के नए उम्मीदवारों का एक डेलीगेट पूरे राज्य का भ्रमण करते हुए कोडरमा पुलिस लाइन पहुंचा और अपने समर्थन में पुलिस मतदाताओं से वोट देने की अपील की. देवघर पुलिस लाइन केंद्र में 14 से 17 दिसंबर तक झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का पांचवे अधिवेशन आयोजित किया जाएगा. इसी के दौरान चुनाव प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

डेलीगेट मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट अपील को लेकर चंदवारा स्थित पुलिस लाइन केंद्र में एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महामंत्री पद के उम्मीदवारों ने पूर्व के समय में अपने किए गए कार्यों को बताया. इसके साथ ही अपने कार्य योजनाओं को भी लेकर डेलीगेट मतदाताओं को जानकारी दी. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राकेश पांडे ने कहा कि वह हमेशा पुलिस कर्मियों के समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहे हैं और आगे भी रहेंगे. इन्हीं सब बातों को लेकर डेलीगेट मतदाताओं से वोट अपील करने के लिए यहां पहुंचे हैं.

ये भी पढ़े-कार्तिक पूर्णिमा आज, गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

एसोसिएशन के सदस्य रहमान खान ने बताया कि देवघर पुलिस लाइन केंद्र में अधिवेशन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. इसी अधिवेशन के दौरान चुनावी प्रक्रिया को अंजाम देते हुए एसोसिएशन के लिए नए पदाधिकारी निर्वाचित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details