झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दबंगों ने ध्वस्त किया महिला का घर, झारखंड आंदोलनकारी वनांचल मोर्चा ने की न्याय की मांग - कोडरमा में दबंगों ने JCB से महिला का घर ध्वस्त किया

पिछले 24 सितंबर को कोठियाराबर डोमचांच की सुमित्रा देवी के खपरैल घर को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया था. इसी के विरोध में झारखंड आंदोलनकारी वनांचल मोर्चा शुक्रवार को कैंडल मार्च निकाला है.

झारखंड आंदोलनकारी वनांचल मोर्चा ने न्याय के लिए निकाला कैंडल मार्च
झारखंड आंदोलनकारी वनांचल मोर्चा ने न्याय के लिए निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Nov 7, 2020, 1:38 AM IST

कोडरमा: जिला के डोमचांच थानाक्षेत्र के कोठियारावर में दबंगों की ओर से वृद्ध महिला का घर ध्वस्त किए जाने के विरोध में झारखंड आंदोलनकारी वनांचल मोर्चा की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया. इस कैडल मार्च में पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों लोग भी शामिल हुए. कैंडल मार्च डोमचांच के शहीद चौक, डोमचांच बाजार का भ्रमण करते हुए कैंडल मार्च कोठियाराबर में संपन्न हुआ.

डीजीपी और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव

वनांचल आंदोलनकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय कृष्ण ने कहा कि इस मामले में जिस तरह से पुलिस अभियुक्त का साथ दे रही है. उसे कानून से लोगों का विश्वास उठता जा रहा है और अगर इस कैंडल मार्च के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो डीजीपी और मुख्यमंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा.

पढ़ें - वायुसेना की मुस्तैदी से 'सहमा' चीन, वापस खींचे कदम : भदौरिया

क्या था मामला

24 सितंबर को डोमचांच थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर दबंगों ने एक वृद्ध महिला का घर जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया था और इस मामले में पुलिस की मिलीभगत से अब तक आरोपी फरार है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details