झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चोरों ने मां काली के गहनों पर किया हाथ साफ, धनतेरस की रात घटना को दिया अंजाम - धनतेरस

कोडरमा के झुमरीतिलैया के सामंतों काली मंदिर में चोरों ने मां काली की प्रतिमा पर लगे तमाम जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. चार चोरों ने धनतेरस की रात घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

काली मंदिर में चोरी

By

Published : Oct 26, 2019, 1:02 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 1:28 PM IST

कोडरमा: एक तरफ जब लोग धनतेरस की खरीदारी में व्यस्त हैं तो उसी वक्त कोडरमा के झुमरीतिलैया के सामंतों काली मंदिर में चोरों ने मां काली की प्रतिमा पर लगे तमाम जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. सुबह जैसे ही मंदिर के माली ने मंदिर का गेट खोला तो देखा की मां काली की मूर्ति पर लगे सारे आभूषण गायब हैं.

देखें पूरी खबर

4 चोरों ने दिया घटना को अंजाम
मंदिर के पुजारी और माली ने चोरी की सूचना मंदिर के ट्रस्टी और पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 4 चोर सीढ़ी लगाकर मंदिर में दाखिल हुए और मंदिर के गेट का ताला तोड़ते हुए मां की मूर्ति में लगे सारे आभूषण लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-दीपावली सुरक्षा: अलर्ट मोड पर फायर ब्रिगेड, सुरक्षा के लिए जारी किए गए नंबर और गाइडलाइंस

पुलिस कर रही जांच
मंदिर के ट्रस्टी उत्पल सामंतों ने बताया कि हाल ही में मंदिर की चारदीवारी ऊंची कराई गई थी. बावजूद इसके चोर मंदिर में दाखिल होकर लाखों रुपए के गहने चोरी कर फरार हो गए. बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी 5 बार इस मंदिर में चोरी हो चुकी है और चोरी की वजह से ही मंदिर की चारदीवारी को हाल ही में ऊंचा किया गया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 26, 2019, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details