कोडरमा: एक तरफ जब लोग धनतेरस की खरीदारी में व्यस्त हैं तो उसी वक्त कोडरमा के झुमरीतिलैया के सामंतों काली मंदिर में चोरों ने मां काली की प्रतिमा पर लगे तमाम जेवरात पर हाथ साफ कर लिया. सुबह जैसे ही मंदिर के माली ने मंदिर का गेट खोला तो देखा की मां काली की मूर्ति पर लगे सारे आभूषण गायब हैं.
4 चोरों ने दिया घटना को अंजाम
मंदिर के पुजारी और माली ने चोरी की सूचना मंदिर के ट्रस्टी और पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक तकरीबन 4 चोर सीढ़ी लगाकर मंदिर में दाखिल हुए और मंदिर के गेट का ताला तोड़ते हुए मां की मूर्ति में लगे सारे आभूषण लेकर फरार हो गए.