जयनगर प्रखंड का पंचायत सेवक घूस लेते गिरफ्तार, मनरेगा से चबूतरा निर्माण की स्वीकृति देने के लिए ले रहा था रिश्वत - रिश्वत मामले में एसीबी की कार्रवाई
कोडरमा के जयनगर प्रखंड का पंचायत सेवक घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. डंडाडीह में पंचायत सेवक मनरेगा से चबूतरा निर्माण की स्वीकृति के लिए रुपये मांग रहा था. ACB की टीम उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद हजारीबाग ले गई.
कोडरमा: जयनगर प्रखंड के डंडाडीह में पंचायत सेवक को ACB ने रंगे हाथ घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. मनरेगा के तहत जमीन समतलीकरण और चबूतरा निर्माण की स्वीकृति देने के एवज में साढ़े चार हजार रुपये घूस लेने का उस पर आरोप है. शिकायतकर्ता लखपत यादव ने एसीबी हजारीबाग को बताया था कि पंचायत सेवक मनरेगा से समतलीकरण और चबूतरा निर्माण की स्वीकृति के नाम पर 4500 रुपया घूस मांग रहा है. शिकायत पर पहुंची एसीबी की टीम ने जयनगर प्रखंड में पंचायत सेवक को रंगे हाथ 4500 रुपया घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम पंचायत सेवक को हजारीबाग लेते गई है.