झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में जनता दरबार आयोजित, लोगों की समस्या को दूर करने का हो रहा प्रयास

कोडरमा में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. इस जनता दरबार में बड़ी संख्या में आसपास के इलाके से फरियादी अपनी अपनी समस्यों को लेकर जनता दरबार में पहुंचे, लेकिन फरियादियों को सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है.

जनता दरबार

By

Published : Aug 22, 2019, 8:46 PM IST

कोडरमाः जिला प्रशासन द्वारा लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत जिले के मरकच्चो प्रखंड के चोपनाडीह पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

जनता दरबार में सिर्फ और सिर्फ आश्वासन
जनता दरबार में उम्मीद लेकर आने वाले फरियादियों का कहना है कि दरबार में सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. लोगों की माने तो सरकारी अधिकारी उनके घर तक तो पहुंच जरूर रहे हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. चोपनाडीह स्कूल के पास आयोजित किए गए इस जनता दरबार में आये फरियादियों ने एक-एक कर अपनी-अपनी समस्याओं से इन अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया.

यह भी पढ़ें- साहिबगंजः गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी, शुक्रवार तक खतरे के निशान को करेगी पार
जनता दरबार लोगों तक पहुंचने का एक जरिया
इस दरबार में उपायुक्त रमेश घोलप के अलावा जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त के अनुसार जनता दरबार लोगों तक पहुंचने का एक जरिया है, जिसके माध्यम से लोगों की समस्या और उसके समाधान करने का मौका मिलता है.


जनता दरबार में मिला योजनाओं का लाभ
इस जनता दरबार में उज्जवला योजना के तहत गैस चूल्हा मिला तो कई लोगों के जमीन का दाखिल खारिज किया गया. कई लोगों को दूसरी योजनाओं के तहत चेक और परिसंपत्ति बांटे गए, लेकिन कई लोग ऐसे भी मिले जिन्हें अब तक कोई भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला. हालांकि जनता दरबार में पहुंची महिलाओं को अपनी अपनी समस्याओं के एवज में आश्वासन जरूर मिला है. महिलाएं भी मानती है कि फिलहाल इन आश्वासनों पर उन्हें विश्वास है, लेकिन वक्त ही बताएगा कि आश्वासन पूरे होंगे या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details