झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IRCTC: आरपीएफ ने ऑपरेशन अमानत के जरिए लौटाई लाखों की ज्वेलरी, ट्रेन में छूटे बैग को यात्री तक पहुंचाया सही सलामत - कोडरमा ऑपरेशन अमानत

बदलते जमाने के साथ रेलवे में भी काफी बदलाव आया है. इसी का परिणाम है कि यात्रा करते समय अगर आपकी बैग ट्रेन में ही छूट जाती है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बस आपको भी सुबोध की तरह करना होगा ये काम.

Koderma RPF
कोडरमा ऑपरेशन अमानत

By

Published : Mar 14, 2023, 10:58 PM IST

कोडरमा:आरपीएफ कोडरमा की चर्चा चारों ओर हो रही है. ऑपरेशन अमानत के तहत एक यात्री की मदद की है. ट्रेन में छूटे ज्वेलरी बैग को वापस दिलाया हैं. मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा स्थित गुमो के रहने वाले एक यात्री सुबोध तिवारी का बैग ट्रेन में छूट गया था. सुबोध ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बोकारो से कोडरमा गाड़ी संख्या 18626 से सफर कर रहें थे. जब कोडरमा स्टेशन पर उतरे तो पता चला कि उनका बैग ट्रेन में छूट गया है.जिसमे जेवेलरी रखा हुआ था.

यह भी पढ़ेंःKoderma RPF Awareness Campaign: होली में यात्रा करने वालों को जागरूक कर रहा आरपीएफ, नशाखुरानी गिरोह से बचने की सलाह

वीडियो कॉल से की बैंग की पहचानःट्रेन में स्कोर्ट ड्यूटी को तुरंत इसकी सूचना दी गई. बताए गए कोच व सीट संख्या की पहचान की गई. पहाड़पुर स्टेशन के नजदीक बैग की पहचान हुई. बैग बरामदगी से पहले आरपीएफ ने यात्री से वीडियो कॉल से पहचान की पुष्टि की. इसके बाद आरपीएफ स्कोर्ट पार्टी ने तुरंत बैग को कब्जे में ले लिया. पहाड़पुर आरपीएफ पोस्ट में जमा करवा दिया.

रेलवे पर था पूरा भरोसाः बैग में रखे समान सोने के मंगलसूत्र, सोने का झुमका व अन्य मिले हुए जेवरात की सूची बनाई गई. यात्री को बुलाकर पावती रसीद लेते हुए बैग वापस कर दिया गया. बरामद जेवरात की कीमत लाख रुपये आंकी गई हैं. इधर अपने जेवरात के बैग वापस पाकर यात्री सुबोध तिवारी व उनकी पत्नी व बच्चों ने आरपीएफ को धन्यवाद दिया. कहा कि ट्रेन में यात्रा करना सुरक्षित हैं. सुबोध ने कहा कि एक समय तो बैग खो जाने की खुब चिंता हो रही थी. लेकिन रेलवे पर पूरा भरोसा था. उसी भरोसे का परिणाम है कि खोया हुआ बैग मेरे पास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details