झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा पुलिस ने किया इंटरस्टेट ठग गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार, नोट बदलने के नाम पर लोगों से करता था ठगी

कोडरमा में नोट बदलने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले इंटरस्टेट गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिहार के बख्तियारपुर से ठग की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तार किए गए जितेंद्र कुमार के पास से ठगी की एक लाख दो हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं.

koderma news
interstate thug arrested by koderma police

By

Published : Mar 24, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 7:21 PM IST

कोडरमा: नोट बदलने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह (Thug in Koderma) का खुलासा कोडरमा पुलिस ने कर लिया है. इस मामले में इंटरस्टेट ठग गिरोह (interstate thug arrested) के एक सदस्य जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए जितेंद्र कुमार के घर से ठगी के 1,02,000 रुपए बरामद की गई है. मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि कोडरमा जिला में रुपए बदलने के नाम पर ठगी का यह पहला मामला था.

इसे भी पढे़:कोडरमा में अंतरराज्यीय गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार, बैंक के आस-पास गाड़ियों की डिक्की तोड़कर करते थे चोरी

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस ने एक टीम का गठन किया. यह टीम अधीक्षक के निर्देश पर बिहार के बख्तियारपुर के लिए रवाना हुई. वहां संदिग्ध के घर पर कोडरमा और बिहार पुलिस ने साथ मिलकर छापेमारी की. ठगी की पूरी रकम बरामद करने के बाद अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि गिरोह के अन्य सदस्य पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

देखें पूरी खबर

पटना के अलावा कई थानों में ठगी के मामले दर्ज: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित मुख्य डाकघर के बाहर 14 मार्च को ठगी की घटना सामने आई थी. उस दिन डाकघर के बाहर एक युवती से 84,000 रुपए और करमा के यूनियन बैंक के शाखा के बाहर से 14,000 रुपए की ठगी की गई थी. जितेंद्र कुमार ने नोट बदलने के नाम पर इन दोनों से ठगी की थी. जितेंद्र कुमार और इसके गिरोह के अन्य सदस्यों के ऊपर पटना के अलावा कई थानों में ठगी के मामले दर्ज हैं.

Last Updated : Mar 24, 2022, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details