कोडरमा मंडल कारा में की गई सघन छापेमारी कोडरमा: कोडरमा मंडल कारा में आज बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई. बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ प्रधान जिला जज वीरेंद्र कुमार तिवारी, उपायुक्त मेघा भारद्वाज, एसपी अनुदीप सिंह, एसडीओ संदीप कुमार मीना कोडरमा मंडल कारा छापेमारी के लिए पहुंचे.
ये भी पढ़ें:Koderma News: कोडरमा मंडल कारा में बंद कैदी की मौत, तफ्तीश में जुटी पुलिस
छापेमारी में कई खामियां पाई गई:करीब एक घंटे तक कोडरमा मंडल कारा में चली छापेमारी के दौरान मोबाइल के सिमकार्ड के अलावा और कुछ बरामद नहीं किया जा सका है. गौरतलब है कि छापेमारी के दौरान अलग-अलग टीम बनाकर जेल के विभिन्न वार्डों की जांच की गई. छापेमारी के बाद उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने बताया कि जेल की रूटीन जांच की गई हैं. जिसमें एक सिमकार्ड के अलावा कुछ और बरामद नहीं किया जा सका हैं. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान मंडल कारा में कई खामियां पाई गई है. जिन्हें दूर किया जाएगा. कहा कि आने वाले दिनों में भी औचक निरीक्षण का कार्य किया जाएगा. छापेमारी के दौरान मीडिया कर्मियों को जेल के अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
आ रहीं थी जेल से रंगदारी मांगने की खबरें:छापेमारी दल के द्वारा सघन छापामारी की गई. इस दौरान पूछताछ भी की गई. गौरतलब है कि कोडरमा में पिछले कुछ समय से अपराध की घटनाएं भी बढ़ गई हैं. अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लगातार जेल से रंगदारी मांगने की खबरे आ रहीं थीं. साथ ही अधिकारियों को यह भी सूचना मिली थी कि जेल के अंदर मादक पदार्थ सप्लाई की जाती है. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी प्रकार का कोई मादक पर्दाथ नहीं मिला. छापेमारी में टीम को अभी तक सीमकार्ड हाथ लगा है. जेल में मिली कमी को सुधारने का आदेश डीसी ने दिया है.