झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला घायल युवक, बिहार के रोहतास का है निवासी - कोडरमा रेलवे ट्रैक के किनारे मिला घायल युवक

कोडरमा में यदुग्राम-गुरपा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक 35 साल के व्यक्ति को जख्मी हालत में पाया गया. जिसके बाद आरपीएफ की टीम उसे मालगाड़ी से लेकर कोडरमा पहुंची. फिर उसे कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गयाा.

injured man found on the side of railway track in koderma
रेलवे ट्रैक के किनारे मिला घायल युवक

By

Published : May 14, 2021, 12:13 PM IST

कोडरमा:सूचना नियंत्रण कक्ष धनबाद की ओर से आरपीएफ कोडरमा पोस्ट को सूचना मिली. जिसके आधार पर आरपीएफ कोडरमा की टीम ने कोडरमा रेलवे स्टेशन के यदुग्राम-गुरपा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक 35 साल के व्यक्ति को जख्मी हालत में पाया. बताया जाता है कि युवक ट्रेन से गिरने से घायल हुआ है.

ये भी पढ़ें-माननीयों के मद से खरीदी गई डेढ़ दर्जन एंबुलेंस खराब, कोरोना काल में लोगों को नहीं मिल रही मदद

ये है पूरी घटना

आरपीएफ कोडरमा पोस्ट प्रभारी जवाहरलाल ने बताया कि घटनास्थल जंगली क्षेत्र होने और सड़क मार्ग उपलब्ध नहीं होने के कारण गुरपा स्टेशन के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर की ओर से एक खाली वैगन मालगाड़ी के गार्ड और ड्राइवर को मेमो देकर गाड़ी को घटनास्थल पर रुकवाया गया. घायल व्यक्ति को प्रधान आरक्षी और अन्य स्टाफ की मदद से चढ़ाया गया. फिर उसे कोडरमा लाया गया. जहां आरपीएफ की ओर से पहले से बुलाए गए एंबुलेंस में कोडरमा सदर अस्पताल भेजा गयाा. होश आने पर नाम पता पूछा गया तो घायल व्यक्ति ने अपना नाम सूरज राम बताया. साथ ही आपना पता जिला रोहतास बिहार बताया. जिसके बाद अखोरही गोला पंचायत के मुखिया अभय सिंह से फोन पर पता लगाकर उनके परिजन को उपरोक्त्त घटना से अवगत करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details