झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए जिला प्रशासन की पहल, पंचायत स्तर पर चल रहा जागरूकता अभियान - mob lynching in koderma

कोडरमा में लगातार हो रहे मॉब लिंचिंग को लेकर जिला प्रशासन ने पहल किया है. इसके लिए पंचायत और गांव स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में 16 लोग इस घटना के शिकार हो चुके हैं.

मॉब लिंचिंग

By

Published : Sep 7, 2019, 1:07 PM IST

कोडरमा: जिले में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन और कोडरमा पुलिस संयुक्त रूप से कई अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पंचायत और गांव स्तर पर एक कमेटी बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

जानकारी देते कोडरमा उपायुक्त और एसपी


वहीं, सभी थाना प्रभारी और अंचल अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वह गांव जाकर पंचायत प्रतिनिधि और आम लोगों के साथ बैठक कर मॉब लिंचिंग की घटनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करें. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोडरमा जिले के अलग-अलग इलाकों में मॉब लिंचिंग की घटनाओं के कारण 16 लोग भीड़ के हत्थे चढ़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:रांची: ओरमांझी चिड़ियाघर में सांप के काटने से शेरनी की मौत
जागरूकता अभियान के अलावे कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप और एसपी डॉ. एम तमिल वानन वीडियो संदेश के जरिए भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों से मदद की अपील की है. उपायुक्त रमेश घोलप ने आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए ऐसी घटना होने पर जिला प्रशासन या डायल हंड्रेड पर सूचना देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details