कोडरमा:जिले में खेल प्रेमियों की लंबे समय से इंडोर स्टेडियम की मांग अब पूरी होने वाली है. कोडरमा के बागी टांड स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए निविदा निकाली गई है और टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही 1 साल के अंदर इंडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा.
कोडरमा: 2 करोड़ की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम, वर्षों पुरानी खेल प्रेमियों की मांग हुई पूरी - कोडरमा में बनेगा इंडोर स्टेडियम की खबर
कोडरमा के बागी टांड स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए निविदा निकाली गई है. स्टेडियम के बन जाने से वर्षों पुरानी खेल प्रेमियों की मांग पूरी हुई है.
इंडोर स्टेडियम
ये भी पढ़े-रिमांड में भैरव सिंह को टॉर्चर नहीं कर सकती पुलिस, कोर्ट का आदेश
उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि इंडोर स्टेडियम 150 फीट लंबा, 120 फीट चौड़ा होगा. इसके साथ ही यह दोमंजिला होगा. उपायुक्त ने बताया कि इंडोर स्टेडियम का निर्माण विशेष प्रमंडल की ओर से किया जा रहा है और इसके बन जाने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिल सकेगा.