कोडरमा: झुमरी तिलैया में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया. कौशल विकास केंद्र में पहले फेज में 562 अभ्यर्थियों को सिलाई और नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसके बाद अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए प्लेसमेंट कराया जाएगा.
केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जांच केंद्र में प्रशिक्षण पाने वाले अभ्यर्थी भी मौजूद थे. फिलहाल 400 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण पाने के लिए नामांकन इस केंद्र में करवाया. झारखंड स्किल इंडस्ट्री लिमिटेड की ओर से कोडरमा के इस केंद्र का संचालन किया जाएगा. कोडरमा में खोला गया कौशल विकास केंद्र राज्य का 17वां कौशल विकास केंद्र है. जहां जरूरतमंदों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार मुहैया कराया जाएगा.
जानकारी देते सांसद रविंद्र राय सांसद रविंद्र राय ने कहा कि लोगों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए केंद्र सरकार ने पहली बार कौशल विकास मंत्रालय का गठन किया है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोग पहले तकनीकी रूप से सक्षम बने और उसके बाद उस क्षेत्र में लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके.
वहीं, झारखंड स्किल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राज्य प्रमुख नरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल इस केंद्र में 562 लोगों को सिलाई और नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 100 फीसदी अभ्यर्थियों का प्लेसमेंट किया जाएगा. जो लोग ट्रेनिंग के बाद दूसरे जगह पर रोजगार करने में सक्षम होंगे, उन्हें मुद्रा लोन के जरिए खुद का व्यवसाय स्थापित करने में मदद की जाएगी, ताकि लोग आत्मनिर्भर बन सके.