झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: पुलिस ने शराब लदी एक कार को किया जब्त, ले जाया जा रहा था बिहार - कोडरमा में शराब बरामद

कोडरमा जिले में सतगावां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब लदी एक कार को जब्त किया है. अवेध शराब लदी कार को बिहार ले जाया जा रहा था.

illegal-wine-loaded-car-recovered-in-koderma
शराब लदी एक कार जब्त

By

Published : Jan 5, 2021, 6:01 PM IST

कोडरमा:जिले की सतगावां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नारायदिह मोड़ के पास एक कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के खेप को पकड़ा है. हालांकि कार चालक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे.


अवैध अंग्रेजी शराब का खेप बरामद
कोडरमा पुलिस को सूचना मिली थी कि सतगावां के रास्ते एक शराब लदी कार बिहार की ओर जा रही है. आनन-फानन में सतगावां थाना प्रभारी सुमित साव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. उस शराब लदी कार वाहन को नारायदिह के पास जब्त कर लिया गया. फिलहाल कोडरमा पुलिस कार के नंबर से वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी है, ताकि शराब कारोबारी को दबोचा जा सके.

इसे भी पढे़ं-ब्राउन शुगर बेचने वाले दो महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार, 20 पुड़िया जब्त


पुलिस ने की कार्रवाई शुरू
कोडरमा बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित है और कोडरमा के रास्ते बिहार शराब तस्करी का खेल बदस्तर जारी है. हालांकि कोडरमा पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई तो जरूर करती है. वाबजूद इसके शराब कारोबारी शराब तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details