झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमाः सील किये गए माइका की होगी नीलामी, संचालक प्रस्तुत नहीं कर पाए वैध कागजात

कोडरमा में पिछले साल जून के महीने में सील किए गए 7 माइका गोदामों में से 4 माइका गोदामों में रखे गए करोड़ों रुपए के माइका की नीलामी होगी. अभी तक संचालकों की ओर से किसी प्रकार के वैध कागजात नहीं दिखाए गए. जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं.

Illegal sealed asbestos
अभ्रक की नीलामी की जाएगी

By

Published : Jan 20, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 3:39 PM IST

कोडरमा: जिले में पिछले साल जून महीने में सील किए गए 7 माइका गोदामों में से 4 माइका गोदामों में रखा करोड़ों के माइका की नीलामी होगी. जिला प्रशासन ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि जून महीने में अवैध रूप से संचालित 7 माइका गोदामों को जिला टास्क फोर्स की टीम ने सील कर दिया था.

देखें पूरी खबर

उन सभी माइका गोदाम के संचालन को लेकर वैध कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक सील किये गए माइका गोदाम संचालकों की ओर से किसी तरह का वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर डीसी कोर्ट में राजसात की कार्रवाई को लेकर 4 माइका गोदामों के खिलाफ सुनवाई पूरी कर ली गई है. उन माइका गोदामों में रखे गए माइका की नीलामी के आदेश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-इंटर साइंस का मॉडल प्रश्न पत्र जारी, अब मार्च की जगह अप्रैल में होंगी 2021 की परीक्षाएं
उपायुक्त रमेश घोलप ने जानकारी देते हुए बताया कि माइका गोदामों के संचालकों की ओर से किसी तरह का लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया. बहरहाल जिला खनन विभाग की रिपोर्ट के आधार पर माइका गोदामों में डंप किए गए माइका की नीलामी के आदेश दे दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 20, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details