कोडरमा: बिहार विधानसभा चुनाव की गतिविधियों के बीच झारखंड से बिहार शराब तस्करी का धंधा भी जोर पकड़ने लगा है. बिहार-झारखंड की सीमा स्थित मेघातरी के एक होटल से बड़ी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. दरअसल उपायुक्त को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक स्पेशल टीम बनाकर जब मेघातरी के एक होटल में छापेमारी की गई तो वहां से 13 पेटी अंग्रेजी शराब और 153 पेटी देशी शराब बरामद की गई.
इसके अलावा होटल से बड़ी मात्रा में बीयर की बोतलें भी जब्त की गईं हैं. जिस होटल से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है वह बिहार-झारखंड की सीमा से महज 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित हैं.
ऐसे में यह कहा जा रहा हैं कि एक राज्य से दूसरे राज्य तक शराब की इस खेप को पहुंचाया जाना था. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे गोपनीय प्रभारी जयपाल सोए ने बताया कि बिहार में चुनावी गतिविधिया शुरू हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंःCOVID-19 - झारखंड में पड़ोसी राज्यों की तुलना में कैसे हैं हालात, देखें पूरी रिपोर्ट
ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव में शराब के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए विशेष निगरानी बरती जा रही है और जिले के सीमावर्ती इलाकों पर विशेष चौकसी के साथ एतिहात बरते जा रहे हैं और इसी का नतीजा है कि हर दिन बिहार झारखंड की सीमा को जोड़ने वाले इलाकों से बड़े पैमाने पर अवैध शराब के साथ तस्कर भी पकड़े जा रहे हैं.