झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा बरामद, जांच में जुटी पुलिस - Huge quantity of ganja recovered

कोडरमा में गांजा तस्करी के मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र में बंद कमरे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है.

huge-quantity-of-ganja-recovered-from-tilaiya-police-station-area-of-koderma
कोडमरा में गांजा

By

Published : Jun 25, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Jun 25, 2022, 3:29 PM IST

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कमरे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. गांजे को लोहे की 2 पेटी में अलग अलग बंडलों में बांध कर रखा गया था. पुलिस के अनुसार जिस कमरे से गांजा बरामद किया गया था वहां काफी दिनों से अवैद गांजे का कारोबार किया जा रहा था. पुलिस की छापेमारी के दौरान तस्कर मौके पर फरार होने में कामयाब रहा. जानकारी के मुताबिक कमरा कोडरमा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला का है जिसने किराए पर मकान को दिया था. पुलिस गांजे को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है.

ये भी पढे़ं:- कोडरमा में झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से 23 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

बता दें कि इससे पहले भी तिलैया थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में गांजा तस्करी को लेकर कार्रवाई की गई. इसके पहले भी भारी मात्रा में गांजे के खेप को पकड़े जा चुके हैं. बरामद किया गया गंजा पूरी तरह तैयार कर और छंटाई कर पैक किया गया था जिसे तस्करी कर दूसरे प्रदेशों में ले जाने की तैयारी थी. एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है और गांजे का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुटी है.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Jun 25, 2022, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details