कोडरमा: झुमरी तिलैया के गांधी स्कूल रोड में शनि मंदिर के पास अचानक एक हार्डवेयर दुकान में आग लग गई. आग लगने की वजह से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें:लुप्त होने की कगार पर है आदिवासी संस्कृति से जुड़ा जादोपेटिया चित्रकला, कलाकारों पर दो वक्त की रोटी की आफत
लाखों का माल जलकर राख
दुकान के मालिक मनीष बर्णवाल ने बताया कि इस आगलगी की घटना में लाखों रुपए का सामान बर्बाद हो गया. तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी और खुद पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि बुझाते-बुझाते पानी खत्म हो गया. इसके बाद हजारीबाग के फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. तिलैया थाना प्रभारी द्वारिका राम ने एनएचआई अधिकारी को पानी टैंकर भेजने का आग्रह किया. बाद में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.