कोडरमा: नगर पंचायत में आवास मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन कोडरमा उपायुक्त रमेश घोलप ने किया. आवास मेला में बड़ी संख्या में लाभुक योजना का लाभ लेने के लिए पहुंचे हुए थे. उन्होंने अपने संबोधन में उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि भूमिहीनों के लिए सरकार एक योजना लायी है. जिसके तहत बहुत कम रकम पर भूमिहीनों को पक्का मकान मुहैया कराया जाएगा. इस दौरान उपायुक्त ने संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण आवास निर्माण करने का निर्देश भी दिया.
कोडरमा नगर पंचायत में आवास मेले का आयोजन, भूमिहीनों को मुहैया कराया जाएगा पक्का मकान - कोडरमा समाचार
कोडरमा नगर पंचायत में आवास मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला उपायुक्त रमेश घोलप पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के भूमिहीनों को पक्का मकान मुहैया कराया जाएगा.
ये भी पढ़े-धनबादः सीएम सोरेन ने झामुओ नेताओं से की मुलाकात, झरिया में महिला की मौत पर जताया दुख
प्रधानमंत्री आवास योजना घटक 3 के तहत कोडरमा नगर पंचायत के बोना काली में किफायती आवास परियोजना के तहत 90 आवासों का निर्माण किया जाना है. इन्हीं आवास योजना के लाभुकों के चयन के लिए आवास मेला का आयोजन किया गया. नगर पंचायत कोडरमा के आयोजित आवास मेला में आये लाभुकों को योजना के संबंध में जानकारी भी दी. दरअसल किफायती आवास परियोजना शहरी क्षेत्र की योजना है. ऐसे लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाना हैं जिनके पास ना तो अपनी जमीन हैं ना अपना आवास हैं.