कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र हुड़दंगियों को शांत कराने गई पुलिस टीम पर हुड़दंगियों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में तकरीबन आधा दर्जन पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. वहीं हुड़दंगियों ने तीन पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस हुड़दंगियों की पहचान में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःकोडरमा में गैंगरेपः दुष्कर्म के बाद युवकों ने लड़की को कुएं में फेंका
दरअसल कोडरमा के पिपराडीह पंचायत के बंगाय में कुछ लोग डीजे पर अश्लील गाना बजा रहे थे और आने जाने वाले लोगों को बेवजह परेशान कर रहे थे. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जब पुलिस मौके पर डीजे को जब्त करने पहुंची तो अचानक से हुड़दंगियों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. जिसमें पुलिसकर्मियों को चोट आई. इसके अलावा डोमचांच के काराखूट में डीजे वाहन को जप्त करने गई पुलिस टीम पर भी हुड़दंगियों ने हमला बोल दिया. इस घटना में भी कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोट आई है.
घटना में मुख्य रूप से डोमचांच थाना में पदस्थापित एक एसआई और एक जैप के जवान को गंभीर चोट आई है. फिलहाल इस मामले को लेकर काराखुट और बंगाय में पुलिस की टीम कैंप कर रही है. वहीं घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. पुलिस जब तक कुछ समझ पाती हुड़दंगी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस पर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस हुड़दंगियों की पहचान में जुटी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.